Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 11:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हलका है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 क्योंकि वह जुआ जो मैं तुम्हें दे रहा हूँ बहुत सरल है। और वह बोझ जो मैं तुम पर डाल रहा हूँ, हल्का है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 क्‍योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हलका है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 11:30
13 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि परमेश्वर का प्रेम यह है, कि हम उसकी आज्ञाओं को मानें; और उसकी आज्ञाएँ बोझदायक नहीं। (मत्ती 11:30)


मैंने ये बातें तुम से इसलिए कही हैं, कि तुम्हें मुझ में शान्ति मिले; संसार में तुम्हें क्लेश होता है, परन्तु ढाढ़स बाँधो, मैंने संसार को जीत लिया है।”


जो मुझे सामर्थ्य देता है उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूँ।


मसीह ने स्वतंत्रता के लिये हमें स्वतंत्र किया है; इसलिए इसमें स्थिर रहो, और दासत्व के जूए में फिर से न जुतो।


हे मनुष्य, वह तुझे बता चुका है कि अच्छा क्या है; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्वर के साथ नम्रता से चले? (मत्ती 23:23, यशा. 1:17)


और यदि तुम आत्मा के चलाए चलते हो तो व्यवस्था के अधीन न रहे।


तो अब तुम क्यों परमेश्वर की परीक्षा करते हो, कि चेलों की गर्दन पर ऐसा जूआ रखो, जिसे न हमारे पूर्वज उठा सकते थे और न हम उठा सकते हैं।


क्योंकि हमारा पल भर का हलका सा क्लेश हमारे लिये बहुत ही महत्त्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है।


पवित्र आत्मा को, और हमको भी ठीक जान पड़ा कि इन आवश्यक बातों को छोड़; तुम पर और बोझ न डालें;


उसके मार्ग आनन्ददायक हैं, और उसके सब मार्ग कुशल के हैं।


उस समय यीशु सब्त के दिन खेतों में से होकर जा रहा था, और उसके चेलों को भूख लगी, और वे बालें तोड़-तोड़कर खाने लगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों