ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 87:3 - सरल हिन्दी बाइबल

परमेश्वर के नगर, तुम्हारे विषय में यशस्वी बातें लिखी गई हैं,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर के नगर, तेरे विषय में लोग अद्भुत बातें बताते है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे परमेश्वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय में प्रभु ने ये महिमायुक्‍त बातें कहीं हैं: सेलाह

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं। (सेला)

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे परमेश्‍वर के नगर, तेरे विषय में महिमा की बातें कही जाती हैं। सेला।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे परमेश्वर के नगर, तेरे विषय महिमा की बातें कही गई हैं। (सेला)

अध्याय देखें



भजन संहिता 87:3
20 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर के नगर में एक नदी है, जिसकी जलधारा में इस नगर का उल्लास है, यह नगर वह पवित्र स्थान है, जहां सर्वोच्च परमेश्वर निवास करते हैं.


ज़ियोन के लोगों, ऊंचे स्वर से जय जयकार करो, क्योंकि इस्राएल के पवित्र परमेश्वर तुम्हारे साथ हैं.”


“याकोब वंश में से जो अपराध से मन फिराते हैं, ज़ियोन में एक छुड़ाने वाला आयेगा,” यह याहवेह की वाणी है.


जो ज़ियोन में विलाप कर रहे हैं, उन्हें भस्म नहीं— परंतु सुंदर पगड़ी बांध दूं, ताकि उनके दुःख की जगह, आनंद का तेल लगाऊं और उनकी उदासी हटाकर यश का ओढ़ना ओढ़ाऊं जिससे वे धर्म और याहवेह के लगाये हुए कहलाएं और याहवेह की महिमा प्रकट हो.


परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: शत्रु ने तुमसे कहा, “आहा! पुराने ज़माने के ऊंचे स्थान हमारे हो गये हैं.” ’


“परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: यह येरूशलेम है, जिसे मैंने जाति-जाति के लोगों के बीच में रखा है, और यह चारों ओर देशों से घिरी हुई है.


तब मैंने देखा कि वह मेमना ज़ियोन पर्वत पर खड़ा है और उसके साथ 1,44,000 व्यक्ति भी हैं, जिनके मस्तक पर उसका तथा उसके पिता का नाम लिखा हुआ है.