ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 80:10 - सरल हिन्दी बाइबल

इसकी छाया ने तथा मजबूत देवदार की शाखाओं ने, पर्वतों को ढंक लिया था.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसने पहाड़ ढक लिया। यहाँ तक कि उसके पतों ने विशाल देवदार वृक्ष को भी ढक लिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसकी छाया पहाड़ों पर फैल गई, और उसकी डालियां ईश्वर के देवदारों के समान हुईं;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पर्वत उसकी छाया से और विशाल देवदार उसकी लताओं से आच्‍छादित हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसकी छाया पहाड़ों पर फैल गई, और उसकी डालियाँ ईश्‍वर के देवदारों के समान हुईं;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

पर्वत उसकी छाया से, और विशाल देवदार उसकी डालियों से ढक गए।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसकी छाया पहाड़ों पर फैल गई, और उसकी डालियाँ महा देवदारों के समान हुई;

अध्याय देखें



भजन संहिता 80:10
2 क्रॉस रेफरेंस  

याहवेह द्वारा लगाए वृक्षों के लिए अर्थात् लबानोन में लगाए देवदार के वृक्षों के लिए जल बड़ी मात्रा में होता है.


तब मैंने तुम्हारे आगे-आगे बर्रे भेज दिए, उन्होंने अमोरियों के उन दो राजाओं को तुम्हारे सामने से भगा दिया. यह विजय न तो तुम्हारी तलवार की और न तुम्हारे धनुष की थी.