भजन संहिता 78:27 - सरल हिन्दी बाइबल
उन्होंने उनके लिए मांस की ऐसी वृष्टि की, मानो वह धूलि मात्र हो, पक्षी ऐसे उड़ रहे थे, जैसे सागर तट पर रेत कण उड़ते हैं.
अध्याय देखें
तिमान की दिशा से परमेश्वर की महाशक्ति ने एक आँधी उठायी और नीला आकाश काला हो गया क्योंकि वहाँ अनगिनत पक्षी छाए थे।
अध्याय देखें
और उनके लिये मांस धूलि की नाईं बहुत बरसाया, और समुद्र के बालू के समान अनगिनित पक्षी भेजे;
अध्याय देखें
उसने उन पर धूलकण के समान मांस की वर्षा, और सागर तट के बालू के सदृश असंख्य पक्षियों की वर्षा की।
अध्याय देखें
और उनके लिये मांस धूल के समान बहुत बरसाया, और समुद्र के बालू के समान अनगिनित पक्षी भेजे;
अध्याय देखें
तब उसने उन पर धूल के कणों के समान मांस की, हाँ, समुद्र के बालू के समान पंखवाले पक्षियों की वर्षा की;
अध्याय देखें
और उनके लिये माँस धूलि के समान बहुत बरसाया, और समुद्र के रेत के समान अनगिनत पक्षी भेजे;
अध्याय देखें