भजन संहिता 75:6 - सरल हिन्दी बाइबल न तो पूर्व से, न पश्चिम से और न ही दक्षिण के वन से, कोई किसी मनुष्य को ऊंचा कर सकता है. पवित्र बाइबल इस धरती पर सचुमच, कोई भी मनुष्य नीच को महान नहीं बना सकता। Hindi Holy Bible क्योंकि बढ़ती न तो पूरब से न पच्छिम से, और न जंगल की ओर से आती है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) न पूर्व से, न पश्चिम से, और न निर्जन प्रदेश से उद्धार संभव है; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि बढ़ती न तो पूर्व से न पश्चिम से, और न जंगल की ओर से आती है; नवीन हिंदी बाइबल उन्नति न तो पूर्व से न पश्चिम से, और न जंगल से आती है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि बढ़ती न तो पूरब से न पश्चिम से, और न जंगल की ओर से आती है; |
किंतु, याहवेह, आप सदैव ही जोखिम में मेरी ढाल हैं, आप ही हैं मेरी महिमा, आप मेरा मस्तक ऊंचा करते हैं.
सामर्थ्य में किया गया उनका शासन सर्वदा है, सभी राष्ट्र उनकी दृष्टि में बने रहते हैं, कोई भी उनके विरुद्ध विद्रोह का विचार न करे.
मैं अच्छी रीति से समझता हूं उसकी तिलमिलाहट,” यह याहवेह की वाणी है, “किंतु निरर्थक है यह सब; उसकी खोखली गर्वोक्ति ने कुछ भी प्राप्त नहीं किया है.