जो प्रमुखों से प्रभावित होकर उनका पक्ष नहीं करता, जो न दीनों को तुच्छ समझ धनाढ्यों को सम्मान देता है, क्योंकि उनमें यह बोध प्रबल रहता है दोनों ही एक परमेश्वर की कृति हैं?
भजन संहिता 49:2 - सरल हिन्दी बाइबल सुनो अरे उच्च और निम्न, सुनो अरे दीन जनो और अमीरो, पवित्र बाइबल सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो। Hindi Holy Bible क्या ऊंच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुलीन और अकुलीन, धनी और निर्धन, तुम सब ध्यान दो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! नवीन हिंदी बाइबल क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! |
जो प्रमुखों से प्रभावित होकर उनका पक्ष नहीं करता, जो न दीनों को तुच्छ समझ धनाढ्यों को सम्मान देता है, क्योंकि उनमें यह बोध प्रबल रहता है दोनों ही एक परमेश्वर की कृति हैं?
साधारण पुरुष श्वास मात्र हैं, विशिष्ट पुरुष मात्र भ्रान्ति. इन्हें तुला पर रखकर तौला जाए तो वे नगण्य उतरेंगे; एक श्वास मात्र.
हे लोगों, तुम सब सुनो, पृथ्वी और इसके सभी निवासियों, इस पर ध्यान दो, कि प्रभु अपने पवित्र मंदिर से, परम याहवेह तुम्हारे विरुद्ध गवाही दें.