ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 49:2 - सरल हिन्दी बाइबल

सुनो अरे उच्च और निम्न, सुनो अरे दीन जनो और अमीरो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या ऊंच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कुलीन और अकुलीन, धनी और निर्धन, तुम सब ध्‍यान दो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ!

अध्याय देखें



भजन संहिता 49:2
10 क्रॉस रेफरेंस  

जो प्रमुखों से प्रभावित होकर उनका पक्ष नहीं करता, जो न दीनों को तुच्छ समझ धनाढ्यों को सम्मान देता है, क्योंकि उनमें यह बोध प्रबल रहता है दोनों ही एक परमेश्वर की कृति हैं?


साधारण पुरुष श्वास मात्र हैं, विशिष्ट पुरुष मात्र भ्रान्ति. इन्हें तुला पर रखकर तौला जाए तो वे नगण्य उतरेंगे; एक श्वास मात्र.


सम्पन्‍न और निर्धन के विषय में एक समता है: दोनों ही के सृजनहार याहवेह ही हैं.


हे राज्य, राज्य के लोगो, सुनो! सारी पृथ्वी के लोगो, और जो कुछ इसमें है ध्यान से सुनो!


हे लोगों, तुम सब सुनो, पृथ्वी और इसके सभी निवासियों, इस पर ध्यान दो, कि प्रभु अपने पवित्र मंदिर से, परम याहवेह तुम्हारे विरुद्ध गवाही दें.