ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 48:3 - सरल हिन्दी बाइबल

इसके राजमहलों में परमेश्वर निवास करते हैं; उन्होंने स्वयं को इसका गढ़ प्रमाणित कर दिया है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस नगर के महलों में परमेश्वर को सुरक्षास्थल कहा जाता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके महलों में परमेश्वर ऊंचा गढ़ माना गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके किलों में परमेश्‍वर ने स्‍वयं को सुदृढ़ सिद्ध किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके महलों में परमेश्‍वर ऊँचा गढ़ माना गया है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परमेश्‍वर को वहाँ के राजमहलों में दृढ़ गढ़ माना जाता है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके महलों में परमेश्वर ऊँचा गढ़ माना गया है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 48:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

फिर भी, दावीद ने ज़ियोन गढ़ पर अधिकार कर लिया. अब यह दावीद के नगर के नाम से प्रख्यात हो गया है.


जब याहवेह ने देखा कि वे सब नम्र हो गए हैं, शेमायाह को याहवेह का यह संदेश मिला: “उन्होंने अपने आपको नम्र बना लिया है, इसलिये अब मैं उन्हें नाश होने न दूंगा; मैं उन्हें एक हद्द तक छुड़ौती दूंगा. अब शिशाक द्वारा मेरा क्रोध येरूशलेम पर उंडेला न जाएगा.


जिन्होंने याहवेह पर भरोसा किया है, वे ज़ियोन पर्वत समान हैं, जिसे हिलाया नहीं जा सकता, जो सदा-सर्वदा स्थायी है.


ज़ियोन से याहवेह का, जो येरूशलेम में निवास करते हैं, स्तवन हो. याहवेह का स्तवन हो.


सर्वशक्तिमान याहवेह हमारे पक्ष में हैं; याकोब के परमेश्वर में हमारी सुरक्षा है.


ज़ियोन के परम सौंदर्य में, परमेश्वर तेज दिखा रहे हैं.


मेरी प्रियतमा, तुम तो वैसी ही सुंदर हो, जैसी तिरज़ाह, वैसी ही रूपवान, जैसी येरूशलेम, वैसी ही प्रभावशाली, जैसी झंडा फहराती हुई सेना.


वे सब जो इस ओर से निकलते हैं तुम्हारी स्थिति को देखकर उपहास करते हुए; येरूशलेम की पुत्री पर सिर हिलाते तथा विचित्र ध्वनि निकालते हैं: वे विचार करते हैं, “क्या यही है वह नगरी, जो परम सौन्दर्यवती तथा समस्त पृथ्वी का उल्लास थी?”