धर्मी को उसकी भूख मिटाने के लिए पर्याप्त भोजन रहता है, किंतु दुष्ट सदैव अतृप्त ही बने रहते हैं.
भजन संहिता 37:16 - सरल हिन्दी बाइबल दुष्ट की विपुल संपत्ति की अपेक्षा धर्मी की सीमित राशि ही कहीं उत्तम है; पवित्र बाइबल थोड़े से भले लोग, दुर्जनों की भीड़ से भी उत्तम है। Hindi Holy Bible धर्मी का थोड़ा से माल दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त दुर्जनों की समृद्धि से धार्मिक मनुष्य का अल्पांश श्रेष्ठ है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। नवीन हिंदी बाइबल धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत धन से उत्तम है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है। |
धर्मी को उसकी भूख मिटाने के लिए पर्याप्त भोजन रहता है, किंतु दुष्ट सदैव अतृप्त ही बने रहते हैं.
दुष्ट का परिवार याहवेह द्वारा शापित होता है, किंतु धर्मी के घर पर उनकी कृपादृष्टि बनी रहती है.
ऐसा न हो कि सम्पन्नता में मैं आपका त्याग ही कर दूं और कहने लगूं, ‘कौन है यह याहवेह?’ अथवा ऐसा न हो कि निर्धनता की स्थिति में मैं चोरी करने के लिए बाध्य हो जाऊं, और मेरे परमेश्वर के नाम को कलंकित कर बैठूं.
क्योंकि जो मनुष्य परमेश्वर की नज़रों में अच्छा है, उसे परमेश्वर ने बुद्धि, ज्ञान और आनंद दिया है, मगर पापी को परमेश्वर ने इकट्ठा करने और बटोरने का काम दिया है सिर्फ इसलिये कि वह उस व्यक्ति को दे दे जो परमेश्वर की नज़रों में अच्छा है. यह सब भी बेकार और हवा से झगड़ना है.
दो मुट्ठी भर मेहनत और हवा से संघर्ष की बजाय बेहतर है जो कुछ मुट्ठी भर तुम्हारे पास है उसमें आराम के साथ संतुष्ट रहना.