भजन संहिता 37:1 - सरल हिन्दी बाइबल दुष्टों के कारण मत कुढ़ो, कुकर्मियों से डाह मत करो; पवित्र बाइबल दुर्जनों से मत घबरा, जो बुरा करते हैं ऐसे मनुष्यों से ईर्ष्या मत रख। Hindi Holy Bible कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जनों के कारण स्वयं को परेशान न करो; कुकर्मियों कि प्रति ईष्र्यालु न हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर! नवीन हिंदी बाइबल कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, और न कुटिल काम करनेवालों से ईर्ष्या कर, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर! |
याहवेह के सामने चुपचाप रहकर धैर्यपूर्वक उन पर भरोसा करो; जब दुष्ट पुरुषों की युक्तियां सफल होने लगें अथवा जब वे अपनी बुराई की योजनाओं में सफल होने लगें तो मत कुढ़ो!
जब किसी व्यक्ति की मूर्खता के परिणामस्वरूप उसकी योजनाएं विफल हो जाती हैं, तब उसके हृदय में याहवेह के प्रति क्रोध भड़क उठता है.
दुष्टों को देख तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या न जागे, तुम सर्वदा याहवेह के प्रति श्रद्धा में आगे बढ़ते जाओ.
मगर दुष्ट के साथ अच्छा न होगा और न ही वह परछाई के समान अपने सारे जीवन को बड़ा कर सकेगा, क्योंकि उसमें परमेश्वर के लिए श्रद्धा और भय की भावना नहीं है.
डाह, मतवालापन, लीला-क्रीड़ा तथा इनके समान अन्य, जिनके विषय में मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं कि जिनका स्वभाव इस प्रकार का है, वे मेरी पूर्व चेतावनी के अनुरूप परमेश्वर के राज्य के वारिस नहीं होंगे.