उनके वचन थे: “माता के गर्भ से मैं नंगा आया था, और मैं नंगा ही चला जाऊंगा. याहवेह ने दिया था, याहवेह ने ले लिया; धन्य है याहवेह का नाम.”
भजन संहिता 34:2 - सरल हिन्दी बाइबल मेरी आत्मा याहवेह में गर्व करती है; पीड़ित यह सुनें और उल्लसित हों. पवित्र बाइबल हे नम्र लोगों, सुनो और प्रसन्न होओ। मेरी आत्मा यहोवा पर गर्व करती है। Hindi Holy Bible मैं यहोवा पर घमण्ड करूंगा; नम्र लोग यह सुनकर आनन्दित होंगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरा प्राण प्रभु पर गर्व करेगा; दु:खी मनुष्य यह सुन कर सुखी होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं यहोवा पर घमण्ड करूँगा; नम्र लोग यह सुनकर आनन्दित होंगे। नवीन हिंदी बाइबल मेरा प्राण यहोवा पर गर्व करेगा; नम्र लोग यह सुनकर आनंदित होंगे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं यहोवा पर घमण्ड करूँगा; नम्र लोग यह सुनकर आनन्दित होंगे। |
उनके वचन थे: “माता के गर्भ से मैं नंगा आया था, और मैं नंगा ही चला जाऊंगा. याहवेह ने दिया था, याहवेह ने ले लिया; धन्य है याहवेह का नाम.”
मुझे इस कारावास से छुड़ा दीजिए, कि मैं आपकी महिमा के प्रति मुक्त कण्ठ से आभार व्यक्त कर सकूं. तब मेरी संगति धर्मियों के संग हो सकेगी क्योंकि मेरे प्रति यह आपका स्तुत्य उपकार होगा.
जो गर्व करे इस बात पर गर्व करे: कि उसे मेरे संबंध में यह समझ एवं ज्ञान है, कि मैं याहवेह हूं जो पृथ्वी पर निर्जर प्रेम, न्याय एवं धार्मिकता को प्रयोग करता हूं, क्योंकि ये ही मेरे आनंद का विषय है,” यह याहवेह की वाणी है.