भजन संहिता 34:2 - पवित्र बाइबल2 हे नम्र लोगों, सुनो और प्रसन्न होओ। मेरी आत्मा यहोवा पर गर्व करती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 मैं यहोवा पर घमण्ड करूंगा; नम्र लोग यह सुनकर आनन्दित होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मेरा प्राण प्रभु पर गर्व करेगा; दु:खी मनुष्य यह सुन कर सुखी होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 मैं यहोवा पर घमण्ड करूँगा; नम्र लोग यह सुनकर आनन्दित होंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 मेरा प्राण यहोवा पर गर्व करेगा; नम्र लोग यह सुनकर आनंदित होंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 मेरी आत्मा याहवेह में गर्व करती है; पीड़ित यह सुनें और उल्लसित हों. अध्याय देखें |
किन्तु यदि कोई डींग मारना ही चाहता है तो उसे इन चीज़ों की डींग मारने दो: उसे इस बैंत की डींग मारने दो कि वह मुझे समझता और जानता है। उसे इस बात की डींग हाँकने दो कि वह यह समझता है कि मैं यहोवा हूँ। उसे इस बात की हवा बांधने दो कि मैं कृपालु और न्यायी हूँ। उसे इस बात का ढींढोरा पीटने दो कि मैं पृथ्वी पर अच्छे काम करता हूँ। मुझे इन कामों को करने से प्रेम है।” यह सन्देश यहोवा का है।