भजन संहिता 25:8 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह भले एवं सत्य हैं, तब वह पापियों को अपनी नीतियों की शिक्षा देते हैं. पवित्र बाइबल यहोवा सचमुच उत्तम है, वह पापियों को जीवन का नेक राह सिखाता है। Hindi Holy Bible यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु भला और सत्यनिष्ठ है; अत: वह पापियों को अपना मार्ग बताता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा भला और खरा है, इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखाएगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा भला और सीधा है; इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा। |
याहवेह ने कहा, मैं तुम्हें सद्बुद्धि प्रदान करूंगा तथा उपयुक्त मार्ग के लिए तुम्हारी अगुवाई करूंगा; मैं तुम्हें सम्मति दूंगा और तुम्हारी रक्षा करता रहूंगा.
कि वे यह घोषणा कर सकें कि, “याहवेह सीधे हैं; वह मेरे लिए चट्टान हैं, उनमें कहीं भी, किसी भी दुष्टता की छाया तक नहीं है.”
और जाति के लोग कहेंगे, “आओ, हम याहवेह के पर्वत, याकोब के परमेश्वर के भवन को चलें. कि वह हमें अपने नियम सिखाएं, और हम उनके मार्गों पर चलें.” क्योंकि ज़ियोन से व्यवस्था निकलेगी, और येरूशलेम से याहवेह का वचन आएगा.
अब जाओ और इस कहावत का अर्थ समझो: ‘मैं बलिदान से नहीं, पर दया से प्रसन्न होता हूं,’ क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं परंतु पापियों को बुलाने के लिए इस पृथ्वी पर आया हूं.”
जब तुम दुष्ट होने पर भी अपनी संतान को उत्तम वस्तुएं प्रदान करना जानते हो तो तुम्हारे स्वर्गीय पिता उन्हें, जो उनसे विनती करते हैं, कहीं अधिक बढ़कर पवित्र आत्मा प्रदान न करेंगे, जो उत्तम है?”
परमेश्वर, जिन्होंने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” वही परमेश्वर हैं, जिन्होंने हमारा हृदय चमका दिया कि हमें मसीह के मुख में चमकते हुए परमेश्वर के प्रताप के ज्ञान का प्रकाश प्रदान करें.
यदि तुममें से किसी में भी ज्ञान का अभाव है, वह परमेश्वर से विनती करे, जो दोष लगाये बिना सभी को उदारतापूर्वक प्रदान करते हैं और वह ज्ञान उसे दी जाएगी,