Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 25:8 - नवीन हिंदी बाइबल

8 यहोवा भला और खरा है, इसलिए वह पापियों को अपना मार्ग दिखाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 यहोवा सचमुच उत्तम है, वह पापियों को जीवन का नेक राह सिखाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 प्रभु भला और सत्‍यनिष्‍ठ है; अत: वह पापियों को अपना मार्ग बताता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 यहोवा भला और सीधा है; इसलिये वह पापियों को अपना मार्ग दिखलाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 याहवेह भले एवं सत्य हैं, तब वह पापियों को अपनी नीतियों की शिक्षा देते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 25:8
15 क्रॉस रेफरेंस  

तू भला है, और भला करता है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा।


मैं तुझे बुद्धि दूँगा और जिस मार्ग पर तुझे चलना है उस पर तेरी अगुवाई करूँगा; मैं तुझ पर अपनी कृपादृष्‍टि रखते हुए तुझे सम्मति दूँगा।


ताकि यह प्रकट हो कि यहोवा सच्‍चा है; वह मेरी चट्टान है, और उसमें कुछ भी कुटिलता नहीं है।


तुम जाकर इसका अर्थ सीखो : मैं दया चाहता हूँ, बलिदान नहीं;क्योंकि मैं धर्मियों को नहीं बल्कि पापियों कोबुलाने आया हूँ।”


इसलिए, यदि तुम बुरे होकर अपने बच्‍चों को अच्छी वस्तुएँ देना जानते हो, तो तुम्हारा पिता जो स्वर्ग में है, उससे भी बढ़कर अपने माँगनेवालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा।”


इसलिए कि परमेश्‍वर जिसने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” वह स्वयं हमारे हृदयों में चमका कि हमें परमेश्‍वर की महिमा के ज्ञान का प्रकाश प्रदान करे जो यीशु मसीह के चेहरे में है।


तुममें से यदि किसी को बुद्धि की कमी हो तो वह परमेश्‍वर से माँगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है, और वह उसे दी जाएगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों