वह तुझे योद्धा के तीक्ष्ण बाणों से दंड देंगे, वह तुझे वृक्ष की लकड़ी के प्रज्वलित कोयलों से दंड देंगे.
भजन संहिता 127:4 - सरल हिन्दी बाइबल युवावस्था में उत्पन्न हुई संतान वैसी ही होती है, जैसे योद्धा के हाथों में बाण. पवित्र बाइबल जवान के पुत्र ऐसे होते हैं जैसे योद्धा के तरकस के बाण। Hindi Holy Bible जैसे वीर के हाथ में तीर, वैसे ही जवानी के लड़के होते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) युवावस्था में उत्पन्न पुत्र योद्धा के हाथ में तीर के सदृश होते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जैसे वीर के हाथ में तीर, वैसे ही जवानी के लड़के होते हैं। नवीन हिंदी बाइबल जैसे योद्धा के हाथ में तीर, वैसे ही जवानी की संतान होती है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जैसे वीर के हाथ में तीर, वैसे ही जवानी के बच्चे होते हैं। |
वह तुझे योद्धा के तीक्ष्ण बाणों से दंड देंगे, वह तुझे वृक्ष की लकड़ी के प्रज्वलित कोयलों से दंड देंगे.
प्रातःकाल उठकर उसके बालक उसकी प्रशंसा करते हैं; उसका पति इन शब्दों में उसकी प्रशंसा करते नहीं थकता:
क्योंकि तुम यह देख लेना कि मैं उत्तरी ओर से सशक्त राष्ट्रों के समूह को बाबेल पर आक्रमण के लिए प्रेरित करूंगा. वे उसके विरुद्ध मोर्चा बांधेंगे, और तब बाबेल बंदी बना लिया जाएगा. उनका लक्ष्य कर कुशल योद्धा बाण छोड़ेंगे और उनका प्रहार अचूक ही होगा.