कुत्ते मुझे घेरकर खड़े हुए हैं, दुष्टों का समूह मेरे चारों ओर खड़ा हुआ है; उन्होंने मेरे हाथ और पांव छेद दिए हैं.
भजन संहिता 124:2 - सरल हिन्दी बाइबल यदि हमारे पक्ष में याहवेह न होते जब मनुष्यों ने हम पर आक्रमण किया था, पवित्र बाइबल यदि बीते दिनों में यहोवा हमारे साथ नहीं होता तो हमारे साथ क्या घट गया होता जब हम पर लोगों ने हमला किया था तब हमारे साथ क्या बीतती। Hindi Holy Bible यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता जब मनुष्यों ने हम पर चढ़ाई की, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि प्रभु हमारे पक्ष में न होता, जब शत्रु हमारे विरुद्ध खड़े हुए थे, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता जब मनुष्यों ने हम पर चढ़ाई की, नवीन हिंदी बाइबल हाँ, यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता, जब शत्रुओं ने हम पर चढ़ाई की, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता जब मनुष्यों ने हम पर चढ़ाई की, |
कुत्ते मुझे घेरकर खड़े हुए हैं, दुष्टों का समूह मेरे चारों ओर खड़ा हुआ है; उन्होंने मेरे हाथ और पांव छेद दिए हैं.
वही परमेश्वर, जिनकी प्रतिज्ञा स्तुति प्रशंसनीय है, वही याहवेह, जिनकी प्रतिज्ञा स्तुति प्रशंसनीय है.