दावीद ने गढ़ पर अधिकार कर लिया और उसे दावीद-नगर नाम दिया. दावीद ने मिल्लो से प्रारंभ कर इसके चारों ओर भीतर की ओर नगर का निर्माण किया.
भजन संहिता 122:3 - सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम उस नगर के समान निर्मित है, जो संगठित रूप में बसा हुआ है. पवित्र बाइबल यह नया यरूशलेम है। जिसको एक संगठित नगर के रूप में बनाया गया। Hindi Holy Bible हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम उस नगर के सदृश बना है, जो एकता के बंधनों में बंधा है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल यरूशलेम ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यरूशलेम, तू ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं। |
दावीद ने गढ़ पर अधिकार कर लिया और उसे दावीद-नगर नाम दिया. दावीद ने मिल्लो से प्रारंभ कर इसके चारों ओर भीतर की ओर नगर का निर्माण किया.
इस तरह हमने शहरपनाह को बनाया और सारी शहरपनाह उसकी आधी ऊंचाई तक पूरी हो गई, क्योंकि लोग इस काम के प्रति दृढ़ थे.