भजन संहिता 121:2 - सरल हिन्दी बाइबल मेरी सहायता का स्रोत तो याहवेह हैं, स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता. पवित्र बाइबल मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग और धरती का बनाने वाला है। Hindi Holy Bible मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मुझे प्रभु से सहायता प्राप्त होती है, जो आकाश और पृथ्वी का सृजक है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है। नवीन हिंदी बाइबल मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलेगी, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है। |
क्योंकि मैं याहवेह तुम्हारा परमेश्वर हूं, जो तुम्हारे दाएं हाथ को थामे रहता है जो तुम्हें आश्वासन देता है, मत डर; तुम्हारी सहायता मैं करूंगा.
किंतु याहवेह मेरे साथ शक्तिवान योद्धा के सदृश हैं जिसका आतंक चारों ओर व्याप्त है; इसलिये मेरे उत्पीड़क मुझ पर प्रबल न होंगे बल्कि लड़खड़ा जाएंगे. अपनी विफलता पर उन्हें घोर लज्जा का सामना करना पड़ेगा यह ऐसी चिरस्थायी लज्जा होगी; जिसे भूलना पसंद करना संभव न होगा.
इसलिये हम निश्चयपूर्वक यह कहते हैं, “प्रभु मेरे सहायक हैं, मैं डरूंगा नहीं. मनुष्य मेरा क्या कर लेगा?”