जब दुर्जन की आशा समाप्त हो जाती है, जब परमेश्वर उसके प्राण ले लेते हैं, तो फिर कौन सी आशा बाकी रह जाती है?
भजन संहिता 120:3 - सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे साथ परमेश्वर क्या करेंगे, और उसके भी अतिरिक्त और क्या करेंगे, ओ छली जीभ? पवित्र बाइबल अरे ओ झूठों, क्या तुम यह जानते हो कि परमेश्वर तुमको कैसे दण्ड देगा Hindi Holy Bible हे छली जीभ, तुझ को क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अरी, छलनेवाली जीभ, परमेश्वर तुझे क्या दण्ड दे? वह तेरे साथ और क्या करे? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे छली जीभ, तुझ को क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? नवीन हिंदी बाइबल हे छली जीभ, तुझे क्या दिया जाए, तथा तेरे साथ और अधिक क्या किया जाए? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे छली जीभ, तुझको क्या मिले? और तेरे साथ और क्या अधिक किया जाए? |
जब दुर्जन की आशा समाप्त हो जाती है, जब परमेश्वर उसके प्राण ले लेते हैं, तो फिर कौन सी आशा बाकी रह जाती है?
भला इसका क्या लाभ कि कोई व्यक्ति पूरा संसार तो प्राप्त करे किंतु अपना प्राण खो दे? या किस वस्तु से मनुष्य अपने प्राण का अदला-बदली कर सकता है?
इसलिये जिनके लिए तुम आज लज्जित हो, उन सारे कामों से तुम्हें कौन सा लाभांश उपलब्ध हुआ? क्योंकि उनका अंत तो मृत्यु है.