उनके द्वारा निष्पन्न समस्त कार्य विश्वासयोग्य और न्याय के हैं; विश्वासयोग्य हैं उनके सभी उपदेश.
भजन संहिता 119:89 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, सर्वदा है आपका वचन; यह स्वर्ग में दृढतापूर्वक बसा है. पवित्र बाइबल हे यहोवा, तेरे वचन सदा अचल रहते हैं। स्वर्ग में तेरे वचन सदा अटल रहते हैं। Hindi Holy Bible हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, सदा-सर्वदा के लिए तेरा वचन आकाश में स्थिर रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, तेरा वचन आकाश में सदा तक स्थिर है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। |
उनके द्वारा निष्पन्न समस्त कार्य विश्वासयोग्य और न्याय के हैं; विश्वासयोग्य हैं उनके सभी उपदेश.
अनेक-अनेक वर्ष पूर्व मैंने आपके अधिनियमों से यह अनुभव कर लिया था कि आपने इनकी स्थापना ही इसलिये की है कि ये सदा-सर्वदा स्थायी बने रहें.
मेरी उद्घोषणा होगी कि आपका करुणा-प्रेम सदा-सर्वदा अटल होगी, स्वर्ग में आप अपनी सच्चाई को स्थिर करेंगे.
मैं तुम पर एक सच प्रकट कर रहा हूं: जब तक आकाश और पृथ्वी अस्तित्व में हैं, पवित्र शास्त्र का एक भी बिंदु या मात्रा गुम न होगी, जब तक सब कुछ नष्ट न हो जाए.
प्रभु की प्रतिज्ञा के अनुसार हम नए आकाश और नई पृथ्वी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जहां धार्मिकता का वास है.