आपके अधिनियम सदा-सर्वदा धर्ममय ही प्रमाणित हुए हैं; मुझे इनके विषय में ऐसी समझ प्रदान कीजिए कि मैं जीवित रह सकूं.
भजन संहिता 119:138 - सरल हिन्दी बाइबल जो अधिनियम आपने प्रगट किए हैं, वे धर्ममय हैं; वे हर एक दृष्टिकोण से विश्वासयोग्य हैं. पवित्र बाइबल वे नियम उत्तम है जो तूने हमें वाचा में दिये। हम सचमुच तेरे विधान के भरोसे रह सकते हैं। Hindi Holy Bible तू ने अपनी चितौनियों को धर्म और पूरी सत्यता से कहा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धार्मिकता से, परिपूर्ण सच्चाई से तूने अपनी सािक्षयां नियुक्त की हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू ने अपनी चितौनियों को धर्म और पूरी सत्यता से कहा है। नवीन हिंदी बाइबल तूने अपनी नीतियों को धार्मिकता और पूरी विश्वासयोग्यता से स्थापित किया है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने अपनी चितौनियों को धर्म और पूरी सत्यता से कहा है। |
आपके अधिनियम सदा-सर्वदा धर्ममय ही प्रमाणित हुए हैं; मुझे इनके विषय में ऐसी समझ प्रदान कीजिए कि मैं जीवित रह सकूं.
जब इस्राएल मिस्र देश से निकलकर यरदन नदी की पूर्व दिशा की घाटी में बेथ-पिओर नगर के सामने आ चुके थे,
अथवा ऐसा कौन सम्पन्न राष्ट्र है, जिसकी विधियां और नियम ऐसे रीत हैं जैसे इस सारी व्यवस्था के हैं, जो आज मैं तुम्हारे सामने रखने जा रहा हूं?