मैं जीवित रहूंगा, मेरी मृत्यु नहीं होगी, और मैं याहवेह के महाकार्य की उद्घोषणा करता रहूंगा.
भजन संहिता 119:13 - सरल हिन्दी बाइबल जो व्यवस्था आपके मुख द्वारा निकली हैं, मैं उन्हें अपने मुख से दोहराता रहता हूं. पवित्र बाइबल तेरे सभी निर्णय जो विवेकपूर्ण हैं। मैं उनका बखान करूँगा। Hindi Holy Bible तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे समस्त न्याय-सिद्धान्तों का मैं अपने मुंह से वर्णन करूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुँह से किया है। नवीन हिंदी बाइबल तेरे कहे हुए सब नियमों का वर्णन मैंने अपने होंठों से किया है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैंने अपने मुँह से किया है। |
मैं जीवित रहूंगा, मेरी मृत्यु नहीं होगी, और मैं याहवेह के महाकार्य की उद्घोषणा करता रहूंगा.
मैं जो कुछ तुम पर अंधकार में प्रकट कर रहा हूं, उसे प्रकाश में स्पष्ट करो और जो कुछ तुमसे कान में कहा गया है, उसकी घोषणा हर जगह करो.
अरे तुम! तुम, जो विषैले सांप की संतान हो, भला तुम्हारे बुरे होने पर तुम्हारे मुख से अच्छी बातें कैसे निकल सकती हैं? क्योंकि मुख से वही मुखरित होता है जो हृदय में भरा होता है.
तुम ये आदेश अपनी संतान को सिखाया करना. जब तुम अपने घर में बैठे हुए हो, तब तुम इनका उल्लेख करोगे, जब तुम मार्ग में आगे बढ़ रहे हो, और जब तुम विश्राम के लिए लेटोगे या जब तुम नींद से उठोगे.