भजन संहिता 119:114 - सरल हिन्दी बाइबल आप मेरे आश्रय हैं, मेरी ढाल हैं; मेरी आशा का आधार है आपका वचन. पवित्र बाइबल मुझको ओट दे और मेरी रक्षा कर। हे यहोवा, मुझको उस बात का सहारा है जिसको तू कहता है। Hindi Holy Bible तू मेरी आड़ और ढ़ाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू मेरी आड़ और ढाल है; मैं तेरे वचन की आशा करता हूं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरी आड़ और ढाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। नवीन हिंदी बाइबल तू मेरा शरणस्थान और मेरी ढाल है; मैंने तेरे वचन पर आशा लगाई है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरी आड़ और ढाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। |
आपके उद्धार की तीव्र अभिलाषा करते हुए मेरा प्राण बेचैन हुआ जा रहा है, अब आपका वचन ही मेरी आशा का आधार है.
किंतु, याहवेह, आप सदैव ही जोखिम में मेरी ढाल हैं, आप ही हैं मेरी महिमा, आप मेरा मस्तक ऊंचा करते हैं.
याहवेह! मैंने उच्च स्वर में आपको पुकारा है, और आपने अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर दिया.
आप मेरे आश्रय-स्थल हैं; आप ही मुझे संकट से बचाएंगे और मुझे उद्धार के विजय घोष से घेर लेंगे.
मेरे लिए याहवेह परमेश्वर सूर्य एवं ढाल हैं; महिमा एवं सम्मान याहवेह ही के अनुग्रह हैं; निष्कलंक पुरुष को वह किसी भी उत्तम वस्तु से रोक कर नहीं रखते.
सब मानो आंधी से छिपने का स्थान और बौछार के लिये आड़ के समान होगा, मरुभूमि में झरने एक विशाल चट्टान की छाया के समान होंगे.