याहवेह मेरी चट्टान, मेरा गढ़ और मेरे छुड़ानेवाले हैं; मेरे परमेश्वर, मेरे लिए चट्टान हैं, जिनमें मैं आसरा लेता हूं, वह मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, वह मेरा गढ़.
भजन संहिता 118:14 - सरल हिन्दी बाइबल मेरा बल और मेरा गीत याहवेह हैं; वे मेरा उद्धार बन गए हैं. पवित्र बाइबल यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है। Hindi Holy Bible परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मेरी शक्ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। नवीन हिंदी बाइबल याह मेरा बल और मेरा गीत है, वह मेरा उद्धार भी ठहरा है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। |
याहवेह मेरी चट्टान, मेरा गढ़ और मेरे छुड़ानेवाले हैं; मेरे परमेश्वर, मेरे लिए चट्टान हैं, जिनमें मैं आसरा लेता हूं, वह मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, वह मेरा गढ़.
याहवेह मेरी ज्योति और उद्धार हैं; मुझे किसका भय हो सकता है? याहवेह मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ हैं, तो मुझे किसका भय?
परमेश्वर मेरे उद्धारकर्ता हैं; मैं भरोसा रखूंगा और न डरूंगा. क्योंकि याह, हां याहवेह ही, मेरा बल और मेरा गीत हैं; वे मेरे उद्धारकर्ता हो गए हैं.”
इस्राएल याहवेह द्वारा छुड़ा दिया गया है, उनका यह छुटकारा सदा तक स्थिर रहेगा; फिर न तो वे लज्जित किए जाएंगे, और न ही अपमानित होंगे.