Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 118:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 प्रभु मेरी शक्‍ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 परमेश्‍वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 याह मेरा बल और मेरा गीत है, वह मेरा उद्धार भी ठहरा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 118:14
7 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है; मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूँ, वह मेरी ढाल और मेरी उद्धार का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। (इब्रा. 2:13)


यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किसका भय खाऊँ?


देखो “परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूँगा और न थरथराऊँगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है।” (भज. 118:14, निर्ग. 15:2)


परन्तु इस्राएल यहोवा के द्वारा युग-युग का उद्धार पाएगा; तुम युग-युग वरन् अनन्तकाल तक न तो कभी लज्जित और न कभी व्याकुल होंगे। (रोम. 10:11, योए. 2:26,27, इब्रा. 5:9)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों