ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 106:17 - सरल हिन्दी बाइबल

तब भूमि फट गई और दाथान को निगल गई; अबीराम के दल को उसने गाड़ दिया.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो परमेश्वर ने उन ईर्ष्यालु लोगों को दण्ड दिया। धरती फट गयी और दातान को निगला और फिर धरती बन्द हो गयी। उसने अविराम के समूह को निगल लिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

भूमि फट कर दातान को निगल गई, और अबीराम के झुण्ड को ग्रस लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब भूमि ने फट कर दातान को निगल लिया, उसने अबीराम के दल को ढांप दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

भूमि फट कर दातान को निगल गई, और अबीराम के झुण्ड को ग्रस लिया

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब भूमि फट कर दातान को निगल गई; और अबीराम का दल उसमें समा गया।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

भूमि फटकर दातान को निगल गई, और अबीराम के झुण्ड को निगल लिया।

अध्याय देखें



भजन संहिता 106:17
3 क्रॉस रेफरेंस  

वही समय था जब भूमि विभाजित हो गई थी और कोराह एवं उसके सभी अनुयायियों को निगल गई थी. कुल दो सौ पचास पुरुष मर गये थे. यह इस्राएल के सभी लोगों के लिए एक संकेत और चेतावनी थी.


और याहवेह ने दाथान और अबीराम के साथ, जो एलियाब के पुत्र और रियूबेन के पोते थे, क्या किया था, जब धरती ने अपना मुख खोल उन्हें, सारे इस्राएल के बीच से, उनके घर-परिवारों को, उनके शिविरों को और उनके साथ आ रहे हर एक जीवधारी को कौर बना लिया.