ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 102:27 - सरल हिन्दी बाइबल

आप न बदलनेवाले हैं, आपकी आयु का कोई अंत नहीं.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, किन्तु तू कभी नहीं बदलता: तू सदा के लिये अमर रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु तू वहीं है, और तेरे वर्षों का अन्त नहीं होने का।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: वे बदल जाते हैं; पर तू वैसा ही है; तेरी आयु का अन्‍त नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु तू वही है, और तेरे वर्षों का अन्त नहीं होने का।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु तू वही है, और तेरे वर्षों का अंत न होगा।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु तू वहीं है, और तेरे वर्षों का अन्त न होगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 102:27
8 क्रॉस रेफरेंस  

ध्यान दीजिए परमेश्वर महान हैं, उन्हें पूरी तरह समझ पाना हमारे लिए असंभव है! उनकी आयु के वर्षों की संख्या मालूम करना असंभव है.


आपके लिए एक हजार वर्ष वैसे ही होते हैं, जैसे गत कल का दिन; अथवा रात्रि का एक प्रहर.


“मैं याहवेह नहीं बदलता हूं. इसलिये तुम, जो याकोब की संतान हो, नाश नहीं हुए हो.


मसीह येशु ने उनसे कहा, “मैं तुम पर यह अटल सच्चाई प्रकट कर रहा हूं: अब्राहाम के जन्म के पूर्व से ही मैं हूं.”


मसीह येशु एक सा हैं—कल, आज तथा युगानुयुग.


हर एक अच्छा वरदान और निर्दोष दान ऊपर से अर्थात् ज्योतियों के पिता की ओर से आता है, जिनमें न तो कोई परिवर्तन है और न अदल-बदल.


“सर्वशक्तिमान, जो है, जो हमेशा से था तथा जो आनेवाला है,” प्रभु परमेश्वर का वचन है, “अल्फ़ा और ओमेगा मैं ही हूं.”