भजन संहिता 102:27 - नवीन हिंदी बाइबल27 परंतु तू वही है, और तेरे वर्षों का अंत न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 हे परमेश्वर, किन्तु तू कभी नहीं बदलता: तू सदा के लिये अमर रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 परन्तु तू वहीं है, और तेरे वर्षों का अन्त नहीं होने का। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 अत: वे बदल जाते हैं; पर तू वैसा ही है; तेरी आयु का अन्त नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 परन्तु तू वही है, और तेरे वर्षों का अन्त नहीं होने का। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 आप न बदलनेवाले हैं, आपकी आयु का कोई अंत नहीं. अध्याय देखें |