भजन संहिता 101:4 - सरल हिन्दी बाइबल कुटिल हृदय मुझसे दूर रहेगा; बुराई से मेरा कोई संबंध न होगा. पवित्र बाइबल मैं सच्चा रहूँगा। मैं बुरे काम नहीं करूँगा। Hindi Holy Bible टेढ़ा स्वभाव मुझ से दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूंगा भी नहीं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हृदय की कुटिलता मुझ से दूर रहेगी; मैं बुराई से अनजान रहूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) टेढ़ा स्वभाव मुझ से दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूँगा भी नहीं। नवीन हिंदी बाइबल हृदय की कुटिलता मुझसे दूर रहेगी, मैं बुराई से अनजान रहूँगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 टेढ़ा स्वभाव मुझसे दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूँगा भी नहीं। |
याहवेह की दृष्टि में कुटिल हृदय घृणास्पद है, किंतु उनके निमित्त निर्दोष व्यक्ति प्रसन्न है.
किसी क्रोधी व्यक्ति को मित्र न बनाना, और न किसी शीघ्र क्रोधी व्यक्ति के किसी कार्य में सहयोगी बनना.
अन्यायी खरे के लिए तुच्छ होते हैं; किंतु वह, जिसका चालचलन खरा है, दुष्टों के लिए तुच्छ होता है.
पाप से घृणा ही याहवेह के प्रति श्रद्धा है; मुझे घृणा है अहंकार, गर्वोक्ति, बुराई तथा छलपूर्ण बातों से.
किंतु मुझे शहरपनाह के एक झरोखे से एक टोकरे में बैठाकर नीचे उतार दिया गया और इस प्रकार मैं उसके हाथों से बच निकला.
फिर भी परमेश्वर की पक्की नींव स्थिर है, जिस पर यह मोहर लगी है: “प्रभु उन्हें जानते हैं, जो उनके हैं.” तथा “हर एक, जिसने प्रभु को अपनाया है, अधर्म से दूर रहे.”