भजन संहिता 101:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 मैं किसी भी अनुचित वस्तु की ओर दृष्टि न उठाऊंगा. मुझे घृणा है भ्रष्टाचारी पुरुषों के आचार-व्यवहार से; मैं उनसे कोई संबंध नहीं रखूंगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 मैं कोई भी प्रतिमा सामने नहीं रखूँगा। जो लोग इस प्रकार तेरे विमुख होते हैं, मुझो उनसे घृणा है। मैं कभी भी ऐसा नहीं करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 मैं किसी ओछे काम पर चित्त न लगाऊंगा॥ मैं कुमार्ग पर चलने वालों के काम से घिन रखता हूं; ऐसे काम में मैं न लगूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 मैं अधम बातों को अपने नेत्रों के समक्ष नहीं रखूंगा। मैं पथभ्रष्टों के काम से घृणा करता हूं, मैं दुष्कर्म में लिप्त नहीं हूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 मैं किसी ओछे काम पर चित्त न लगाऊँगा। मैं कुमार्ग पर चलनेवालों के काम से घिन रखता हूँ; ऐसे काम में मैं न लगूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 मैं अपना मन दुष्टता के कार्य पर नहीं लगाऊँगा। मैं अधर्म पर चलनेवालों के कार्यों से घृणा करता हूँ, मैं उनमें न फँसूँगा। अध्याय देखें |
सावधान रहना कि तुम्हारे हृदय में इस अवसर पर यह घृणित, हीन और स्वार्थ-भरा विचार न आ जाए: “सातवां साल! ऋण मुक्त करने का साल निकट है!” और तुम्हारी अभिवृत्ति उस गरीब इस्राएली भाई के प्रति द्वेष भरी हो जाए, परिणामस्वरूप तुम उसे कुछ भी न दो. उस स्थिति में वह तुम्हारे विरुद्ध याहवेह की दोहाई देगा और तुम खुद पर पाप ले आओ.