ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 23:13 - सरल हिन्दी बाइबल

इस योजना में चालीस से अधिक व्यक्ति शामिल हो गए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उनमें से चालीस से भी अधिक लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जिन्हों ने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जनों के ऊपर थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जिन लोगों ने यह षड्‍यन्त्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिन्होंने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिन्होंने यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे।

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 23:13
5 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने बलि चढ़ाने के अवसर पर गिलोहवासी अहीतोफ़ेल को गिलोह नगर, जो उनके अपना नगर था, आने का न्योता दिया. अहीतोफ़ेल दावीद का मंत्री था. यहां अबशालोम के समर्थक की संख्या बढ़ती जा रही थी, जिससे राजा के विरुद्ध षड़्‍यंत्र मजबूत होता चला गया.


इस अवसर पर किसी ने दावीद को यह सूचना दी. “अहीतोफ़ेल भी अबशालोम के षड़्यंत्रकारियों में शामिल है.” यह सुन दावीद ने प्रार्थना की, “याहवेह, आपसे मेरी प्रार्थना है, अहीतोफ़ेल की सलाह को मूर्खता में बदल दीजिए.”


वे सभागृह से तुमको निकाल देंगे, इतना ही नहीं, वह समय भी आ रहा है जब तुम्हारा हत्यारा अपने कुकर्म को परमेश्वर की सेवा समझेगा.


प्रातःकाल कुछ यहूदियों ने एक षड़्‍यंत्र रचा और शपथ खाई कि पौलॉस को समाप्‍त करने तक वे अन्‍न-जल ग्रहण नहीं करेंगे.


उन्होंने प्रधान पुरोहितों और पुरनियों से कहा, “हमने ठान लिया है कि पौलॉस को समाप्‍त किए बिना हम अन्‍न-जल चखेंगे तक नहीं.