Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 23:13 - पवित्र बाइबल

13 उनमें से चालीस से भी अधिक लोगों ने यह षड्यन्त्र रचा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 जिन्हों ने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जनों के ऊपर थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 जिन लोगों ने यह षड्‍यन्त्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 जिन्होंने आपस में यह शपथ खाई थी, वे चालीस जन से अधिक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा था, वे चालीस से अधिक थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 इस योजना में चालीस से अधिक व्यक्ति शामिल हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 23:13
5 क्रॉस रेफरेंस  

अहीतोपेल दाऊद के सलाहकारों में से एक था। अहीतोपेल गीलो नगर का निवासी था। जब अबशालोम बलि—भेटों को चढ़ा रहा था, उसने अहीतोपेल को अपने गीलो नगर से आने के लिये कहा। अबशालोम की योजना ठीक ठीक चल रही थी और अधिक से अधिक लोग उसका समर्थन करने लगे।


एक व्यक्ति ने दाऊद से कहा, “अहीतोपेल लोगों में से एक है जिसने अबशालोम के साथ योजना बनाई।” तब दाऊद ने प्रार्थना की, “हे यहोवा, मैं तुझसे प्रार्थना करता हूँ कि तू अहीतोपेल की सलाह को विफल कर दे।”


वे तुम्हें आराधनालयों से निकाल देंगे। वास्तव में वह समय आ रहा है जब तुम में से किसी को भी मार कर हर कोई सोचेगा कि वह परमेश्वर की सेवा कर रहा है।


फिर दिन निकले। यहूदियों ने एक षड्यन्त्र रचा। उन्होंने शपथ उठायी कि जब तक वे पौलुस को मार नहीं डालेंगे, न कुछ खायेंगे, न पियेंगे।


वे प्रमुख याजकों और बुजुर्गों के पास गये और बोले, “हमने सौगन्ध उठाई है कि हम जब तक पौलुस को मार नहीं डालते हैं, तब तक न हमें कुछ खाना है, न पीना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों