प्रेरितों के काम 12:22 - सरल हिन्दी बाइबल भीड़ चिल्लाती रही, “यह मानव का नहीं, देवता का शब्द है.” पवित्र बाइबल लोग चिल्लाये, “यह तो किसी देवता की वाणी है, मनुष्य की नहीं।” Hindi Holy Bible और लोग पुकार उठे, कि यह तो मनुष्य का नहीं परमेश्वर का शब्द है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जनता पुकार उठी, “यह मनुष्य की नहीं, किसी देवता की वाणी है!” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब लोग पुकार उठे, “यह तो मनुष्य का नहीं ईश्वर का शब्द है।” नवीन हिंदी बाइबल तब लोग चिल्लाने लगे, “यह मनुष्य की नहीं, ईश्वर की वाणी है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और लोग पुकार उठे, “यह तो मनुष्य का नहीं ईश्वर का शब्द है।” |
जब इस बड़ी सेना को हरा दिया जाएगा, तब दक्षिण के राजा मन घमंड से भर जाएगा और कई हजार लोगों को मार डालेगा, तौभी वह विजयी बना न रह सकेगा.
राज्य के सब शाही प्रशासक, मुखिया, प्रधान, सलाहकार, और राज्यपाल इस बात पर सहमत हुए कि राजा एक राजाज्ञा निकाले और उस आज्ञा को पालन करने के लिये कहें कि अगले तीस दिनों तक कोई भी व्यक्ति महाराजा को छोड़ किसी और देवता या मानव प्राणी से प्रार्थना करे, तो वह सिंहों की मांद में डाल दिया जाए.
हेरोदेस ने नियत दिन अपने राजसी वस्त्र धारण कर सिंहासन पर विराजमान हो प्रजा को संबोधित करना प्रारंभ किया.
उसी क्षण प्रभु के एक दूत ने हेरोदेस पर वार किया क्योंकि उसने परमेश्वर को महिमा नहीं दी थी. उसके शरीर में कीड़े पड़ गए और उसकी मृत्यु हो गई.
ये वे हैं, जो कुड़कुड़ाते रहते हैं, सदा दोष खोजते रहते हैं तथा वासनाओं द्वारा नियंत्रित, घमंडी और अपने लाभ के लिए चापलूसी करनेवाले हैं.
और उन्होंने उस परों वाले सांप की पूजा-अर्चना की क्योंकि उसने शासन का अधिकार उस पशु को सौंप दिया था. वे यह कहते हुए उस पशु की भी पूजा-अर्चना करने लगे, “कौन है इस पशु के समान? किसमें है इससे लड़ने की क्षमता?”