प्रकाशितवाक्य 3:22 - सरल हिन्दी बाइबल जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का क्या कहना है.” पवित्र बाइबल जो सुन सकता है सुने, कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।” Hindi Holy Bible जिस के कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” नवीन हिंदी बाइबल “जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।” |
सारे यहूदिया प्रदेश, गलील प्रदेश और शमरिया प्रदेश में प्रभु में श्रद्धा के कारण कलीसिया में शांति का विकास विस्तार हो रहा था. पवित्र आत्मा के प्रोत्साहन के कारण उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी.
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का कहना क्या है. जो विजयी होगा, उस पर दूसरी मृत्यु का कोई प्रहार न होगा.
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का कहना क्या है. जो विजयी होगा, मैं उसे गुप्त रखे गए मन्ना में से दूंगा तथा एक सफेद पत्थर भी, जिस पर एक नया नाम उकेरा हुआ होगा, जिसे उसके अलावा, जिसने उसे प्राप्त किया है, अन्य कोई नहीं जानता.
जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का संबोधन क्या है. जो विजयी होगा, उसे मैं जीवन के पेड़ में से, जो परमेश्वर के परादीस (स्वर्गलोक) में है, खाने के लिए दूंगा.
“मैं, येशु, मैंने कलीसियाओं के हित में अपने स्वर्गदूत को इस घटनाक्रम के प्रकाशन के लिए तुम सबके पास गवाह के रूप में भेजा है. मैं ही दावीद का वंशमूल और वंशज हूं, और भोर का चमकता हुआ तारा.”