Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रकाशितवाक्य 3:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 जो सुन सकता है सुने, कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कह रही है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 जिस के कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 “जिसके पास कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 जिसके कान हों, वह सुन ले कि कलीसियाओं से पवित्र आत्मा का क्या कहना है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रकाशितवाक्य 3:22
8 क्रॉस रेफरेंस  

जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले!]”


अब समस्‍त यहूदा, गलील तथा सामरी प्रदेशों में कलीसिया को शान्‍ति मिली और उसका निर्माण होता रहा। वह प्रभु के भय में आचरण करती हुई और पवित्र आत्‍मा की सान्‍त्‍वना प्राप्‍त कर वृद्धि करती गई।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको द्वितीय मृत्‍यु से कोई हानि नहीं होगी।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं थोड़ा-सा गुप्‍त “मन्ना” और अनुग्रह का प्रतीक श्‍वेत पत्‍थर प्रदान करूँगा। उस पत्‍थर पर एक नया नाम अंकित होगा, जिसको पानेवाले के अतिरिक्‍त और कोई नहीं जानता।


“जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियओं से क्‍या कहता है। जो विजय प्राप्‍त करेगा, उसको मैं उस जीवन-वृक्ष का फल खाने के लिए दूंगा जो परमेश्‍वर की स्‍वर्ग-वाटिका के बीच में है।


“मैं − येशु − ने कलीसियाओं के विषय में ये बातें प्रकट करने के लिए अपना दूत तुम्‍हारे पास भेजा है। मैं दाऊद का श्रेष्‍ठ वंशज तथा सन्‍तान हूँ, प्रभात का उज्‍ज्‍वल तारा हूँ।”


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्‍मा कलीसियाओं से क्‍या कहता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों