न्यायियों 3:14 - सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के वंशज अठारह वर्ष मोआब के राजा एगलोन के दासत्व में रहे. पवित्र बाइबल इस्राएल के लोग अट्ठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के शासन में रहे। Hindi Holy Bible तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के आधीन में रहे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएलियों ने अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन की गुलामी की। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के अधीन रहे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएली अठारह वर्ष तक मोआब के राजा एग्लोन के अधीन रहे। |
मैं तुम्हारे विरुद्ध हो जाऊंगा, जिससे तुम्हारे शत्रु तुम्हें हरा देंगे और जो तुमसे घृणा करते हैं, वे तुम पर शासन करेंगे. जब तुम्हारा पीछा कोई भी न कर रहा होगा, तब भी तुम भागते रहोगे.
तुम्हारे देश की सारी सीमा में ज़ैतून वृक्ष तो होंगे, मगर तुम ज़ैतून तेल का प्रयोग अभ्यंजन के लिए नहीं कर सकोगे, क्योंकि ज़ैतून फलों का अवपात हो जाएगा.
एगलोन ने अम्मोन के वंशजों तथा अमालेक के वंशजों से मित्रता कर ली. उसने हमला कर इस्राएल को हरा दिया तथा खजूर वृक्षों के नगर को अपने वश में कर लिया.
तब इस्राएल के वंशजों ने याहवेह की दोहाई दी, और याहवेह ने उनके लिए एक छुड़ानेवाले का उदय किया, बिन्यामिन के वंशज गेरा का पुत्र एहूद का. वह बांए हाथ से काम करता था. इस्राएलियों ने उसी के द्वारा मोआब के राजा एगलोन को कर की राशि भेजी थी.