न्यायियों 11:14 - सरल हिन्दी बाइबल यिफ्ताह ने अम्मोन वंशजों के राजा के लिए दोबारा दूत भेजे. पवित्र बाइबल अत: यिप्तह का दूत यह सन्देश यिप्तह के पास वापस ले गया। तब यिप्तह ने अम्मोनी लोगों के राजा के पास फिर दूत भेजे। Hindi Holy Bible तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिफ्ताह ने अम्मोनियों के राजा के पास दूतों को फिर भेजा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे, |
सभी के साथ शांति बनाए रखो तथा उस पवित्रता के खोजी रहो, जिसके बिना कोई भी प्रभु को देख न पाएगा.
अम्मोन वंशजों के राजा ने यिफ्ताह के दूतों को उत्तर दिया, “मिस्र से निकलकर आते हुए इस्राएल ने आरनोन से लेकर यब्बोक तथा यरदन तक की भूमि पर कब्जा कर लिया था. इसलिये अब सही होगा कि शांतिपूर्वक यह भूमि हमें लौटा दी जाए.”
उन्होंने राजा से यों कहने को आदेश दिया, “यिफ्ताह का संदेश यह है: इस्राएल ने न तो मोआब की भूमि पर कब्जा किया है, और न ही अम्मोन वंशजों की.