Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




न्यायियों 11:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 अत: यिप्तह का दूत यह सन्देश यिप्तह के पास वापस ले गया। तब यिप्तह ने अम्मोनी लोगों के राजा के पास फिर दूत भेजे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 यिफ्‍ताह ने अम्‍मोनियों के राजा के पास दूतों को फिर भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तब यिप्‍तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 यिफ्ताह ने अम्मोन वंशजों के राजा के लिए दोबारा दूत भेजे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




न्यायियों 11:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तो मेल चाहता हूँ; परन्तु मेरे बोलते ही, वे लड़ना चाहते हैं!


जहाँ तक हो सके, तुम भरसक सब मनुष्यों के साथ मेल मिलाप रखो।


सबसे मेल मिलाप रखो, और उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा। (1 पत. 3:11, भज. 34:14)


वह बुराई का साथ छोड़े, और भलाई ही करे; वह मेल मिलाप को ढूँढ़े, और उसके यत्न में रहे।


अम्मोनियों के राजा ने यिप्तह के दूतों से कहा, “कारण यह है, कि जब इस्राएली मिस्र से आए, तब अर्नोन से यब्बोक और यरदन तक जो मेरा देश था उसको उन्होंने छीन लिया; इसलिए अब उसको बिना झगड़ा किए लौटा दे।”


“यिप्तह तुझ से यह कहता है, कि इस्राएल ने न तो मोआब का देश ले लिया और न अम्मोनियों का,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों