जब पर्वतों की ऊंचाई बढ़ी, तो घाटियां गहरी होती गईं, ठीक आपके नियोजन के अनुरूप निर्धारित स्थान पर.
नीतिवचन 8:25 - सरल हिन्दी बाइबल इसके पूर्व कि पर्वतों को आकार दिया गया, और पहाड़ियां अस्तित्व में आयीं, मैं अस्तित्व में था; पवित्र बाइबल मुझे पर्वतों—पहाड़ियों की स्थापना से पहले ही जन्म दिया गया। Hindi Holy Bible जब पहाड़ वा पहाड़ियां स्थिर न की गई थीं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब पहाड़ों का अस्तित्व भी न था, जब पहाड़ियों का आकार गढ़ा नहीं गया था, तब मैं ही उत्पन्न हुई थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई। नवीन हिंदी बाइबल पहाड़ों और पहाड़ियों के स्थापित किए जाने से भी पहले, मुझे उत्पन्न किया गया— इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पहाड़ और पहाड़ियाँ स्थिर न की गई थीं, तब ही से मैं उत्पन्न हुई। (यूह. 1:1,2, यूह. 17:24, कुलु. 1:17) |
जब पर्वतों की ऊंचाई बढ़ी, तो घाटियां गहरी होती गईं, ठीक आपके नियोजन के अनुरूप निर्धारित स्थान पर.
इसके पूर्व कि पर्वत अस्तित्व में आते अथवा पृथ्वी तथा संसार की रचना की जाती, अनादि से अनंत तक परमेश्वर आप ही हैं.
इसके पूर्व कि परमेश्वर ने पृथ्वी तथा पृथ्वी की सतह पर मैदानों की रचना की, अथवा भूमि पर सर्वप्रथम धूल देखी गई.
और, “प्रभु! आपने प्रारंभ में ही पृथ्वी की नींव रखी, तथा आकाशमंडल आपके ही हाथों की कारीगरी है.