नीतिवचन 8:16 - सरल हिन्दी बाइबल मेरे द्वारा ही शासक शासन करते हैं, और समस्त न्यायाध्यक्ष मेरे द्वारा ही न्याय करते हैं. पवित्र बाइबल मेरी ही सहायता से धरती के सब महानुभाव शासक राज चलाते हैं। Hindi Holy Bible मेरे ही द्वारा राजा हाकिम और रईस, और पृथ्वी के सब न्यायी शासन करते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे द्वारा ही शासक राज्य करते हैं, उच्चाधिकारी पृथ्वी पर शासन करते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे ही द्वारा राजा हाकिम और रईस, और पृथ्वी के सब न्यायी शासन करते हैं। नवीन हिंदी बाइबल मेरे ही द्वारा शासक शासन करते हैं, और सब उच्चाधिकारी धार्मिकता से न्याय करते हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे ही द्वारा राजा, हाकिम और पृथ्वी के सब न्यायी शासन करते हैं। |
जिन्हें मुझसे प्रेम है, वे सभी मुझे भी प्रिय हैं, जो मुझे खोजते हैं, मुझे प्राप्त भी कर लेते हैं.
आपने हमारे ऊपर बड़ी विपत्ति लाकर हमारे और हमारे शासकों के विरुद्ध कहे गये वचन को आपने पूरा किया है. आकाश के नीचे सारी पृथ्वी पर ऐसी विपत्ति और कहीं नहीं पड़ी, जैसी विपत्ति येरूशलेम में पड़ी है.