जो अशांत पानी के समान उग्र हैं, इसलिये तुम महान न बनोगे, क्योंकि तुमने अपने पिता के बिछौने को अशुद्ध किया.
नीतिवचन 6:33 - सरल हिन्दी बाइबल घाव और अपमान उसके अंश होंगे, उसकी नामधराई मिटाई न जा सकेगी. पवित्र बाइबल प्रहार और अपमान उसका भाग्य है। उसका कलंक कभी नहीं धुल पायेगा। Hindi Holy Bible उस को घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह घायल और अपमानित होता है, उसका कलंक कभी धुल नहीं सकेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसको घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी। नवीन हिंदी बाइबल उसे घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसका कलंक कभी न मिटेगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसको घायल और अपमानित होना पड़ेगा, और उसकी नामधराई कभी न मिटेगी। |
जो अशांत पानी के समान उग्र हैं, इसलिये तुम महान न बनोगे, क्योंकि तुमने अपने पिता के बिछौने को अशुद्ध किया.
क्योंकि दावीद ने वही किया था, जो याहवेह की दृष्टि में सही था. दावीद आजीवन याहवेह द्वारा दिए गए आदेशों से नहीं हटे—सिर्फ हित्ती उरियाह से संबंधित घटना के सिवाय.
क्या इस्राएल के राजा शलोमोन ने इन्हीं विषयों में पाप नहीं किया था? इतना होने पर भी अनेकों देशों में उनके समान राजा कोई न था. उन पर उनके परमेश्वर का प्रेम स्थिर था और परमेश्वर ने उन्हें सारे इस्राएल पर राजा ठहराया दिया; फिर भी, उन विदेशी स्त्रियों ने उन्हें तक पाप करने के लिए फेर दिया था.
परमेश्वर, अपने करुणा-प्रेम में, अपनी बड़ी करुणा में; मुझ पर दया कीजिए, मेरे अपराधों को मिटा दीजिए.
मुझमें हर्षोल्लास एवं आनंद का संचार कीजिए; कि मेरी हड्डियां जिन्हें आपने कुचल दी हैं, मगन हो उठें.
वह, जो व्यभिचार में लिप्त हो जाता है, निरा मूर्ख है; वह, जो यह सब कर रहा है, स्वयं का विनाश कर रहा है.
ईर्ष्या किसी भी व्यक्ति को क्रोध में भड़काती है, प्रतिशोध की स्थिति में उसकी सुरक्षा संभव नहीं.