नीतिवचन 5:7 - सरल हिन्दी बाइबल और अब, मेरे पुत्रो, ध्यान से मेरी शिक्षा को सुनो; मेरे मुख से बोले शब्दों से कभी न मुड़ना. पवित्र बाइबल अब मेरे पुत्रों, तुम मेरी बात सुनों। जो कुछ भी मैं कहता हूँ, उससे मुँह मत मोड़ो। Hindi Holy Bible इसलिये अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो, और मेरी बातों से मुंह न मोड़ो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पुत्रो, अब मेरी बातें सुनो, मेरे मुख के शब्दों से मुंह न मोड़ो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये अब हे मेरे पुत्रो, मेरी सुनो, और मेरी बातों से मुँह न मोड़ो। नवीन हिंदी बाइबल इसलिए अब हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और मेरी बातों से मुँह न मोड़। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो, और मेरी बातों से मुँह न मोड़ो। |
मेरे पुत्रो, अपने पिता की शिक्षा ध्यान से सुनो; इन पर विशेष ध्यान दो, कि तुम्हें समझ प्राप्त हो सके.
इसका ध्यान रहे कि तुम उनकी आज्ञा न टालो, जो तुमसे बातें कर रहे हैं. जब वे दंड से न बच सके, जिन्होंने उनकी आज्ञा न मानी, जिन्होंने उन्हें पृथ्वी पर चेतावनी दी थी, तब हम दंड से कैसे बच सकेंगे यदि हम उनकी न सुनें, जो स्वर्ग से हमें चेतावनी देते हैं?