भजन संहिता 119:102 - सरल हिन्दी बाइबल102 आप ही के द्वारा दी गई शिक्षा के कारण, मैं आपके नियम तोड़ने से बच सका हूं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल102 यहोवा, तू मेरा शिक्षक है। सो मैं तेरे विधान पर चलना नहीं छोड़ूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible102 मैं तेरे नियमों से नहीं हटा, क्योंकि तू ही ने मुझे शिक्षा दी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)102 मैं तेरे न्याय-सिद्धान्तों से नहीं हटता हूं, क्योंकि तूने मुझे सिखाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)102 मैं तेरे नियमों से नहीं हटा, क्योंकि तू ही ने मुझे शिक्षा दी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल102 मैं तेरे नियमों से नहीं हटा, क्योंकि तूने मुझे शिक्षा दी है। अध्याय देखें |
यही कारण है कि हम भी परमेश्वर के प्रति निरंतर धन्यवाद प्रकट करते हैं कि जिस समय तुमने हमसे परमेश्वर के वचन के संदेश को स्वीकार किया, तुमने इसे किसी मनुष्य के संदेश के रूप में नहीं परंतु उसकी सच्चाई में अर्थात् परमेश्वर ही के वचन के रूप में ग्रहण किया, जो तुममें, जिन्होंने विश्वास किया है, कार्य भी कर रहा है.
तुम्हारी स्थिति में प्रभु के द्वारा किया गया वह अभिषेक का तुममें स्थिर होने के प्रभाव से यह ज़रूरी ही नहीं कि कोई तुम्हें शिक्षा दे. उनके द्वारा किया गया अभिषेक ही तुम्हें सभी विषयों की शिक्षा देता है. यह शिक्षा सच है, झूठ नहीं. ठीक जैसी शिक्षा तुम्हें दी गई है, तुम उसी के अनुसार मसीह में स्थिर बने रहो.