ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 5:15 - सरल हिन्दी बाइबल

तुम अपने ही जलाशय से जल का पान करना, तुम्हारा अपना कुंआ तुम्हारा सोता हो.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू अपने जल—कुंड से ही पानी पिया कर और तू अपने ही कुँए से स्वच्छ जल पिया कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूंए से सोते का जल पिया करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरे पुत्र, अपने निजी जल-कुण्‍ड से, अपने कुएं के झरने से पानी पीना!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूएँ के सोते का जल पिया करना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू अपने ही कुंड से पानी, और अपने ही कुएँ के उमड़ते हुए जल में से पिया कर।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कुएँ के सोते का जल पिया करना।

अध्याय देखें



नीतिवचन 5:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

आज मैं विनाश के कगार पर, सारी मण्डली के सामने, खड़ा हूं.”


क्या तुम्हारे सोते की जलधाराएं इधर-उधर बह जाएं, क्या ये जलधाराएं सार्वजनिक गलियों के लिए हैं?


मेरी बहन, मेरी दुल्हिन एक गुप्‍त निजी बगीचा है; चारदीवारी में बंद तथा निजी झरने वाला बगीचा.


“हिज़किय्याह के आश्वासन पर ध्यान न दो, क्योंकि अश्शूर के राजा का संदेश यह है, मुझसे संधि स्थापित कर लो. नगर से निकलकर बाहर मेरे पास आ जाओ. तब तुममें से हर एक अपनी ही लगाई हुई दाखलता से फल खाएगा, तुममें से हर एक अपने ही अंजीर वृक्ष से अंजीर खाएगा और तुममें से हर एक अपने ही कुंड में से जल पीएगा.


विवाह की बात सम्मानित रहे तथा विवाह का बिछौना कभी अशुद्ध न होने पाए क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों तथा परस्त्रीगामियों को दंडित करेंगे.