Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 5:15 - पवित्र बाइबल

15 तू अपने जल—कुंड से ही पानी पिया कर और तू अपने ही कुँए से स्वच्छ जल पिया कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूंए से सोते का जल पिया करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 मेरे पुत्र, अपने निजी जल-कुण्‍ड से, अपने कुएं के झरने से पानी पीना!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूएँ के सोते का जल पिया करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 तू अपने ही कुंड से पानी, और अपने ही कुएँ के उमड़ते हुए जल में से पिया कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 तुम अपने ही जलाशय से जल का पान करना, तुम्हारा अपना कुंआ तुम्हारा सोता हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 5:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

मैं सारी मण्डली के सामने, महानाश के किनारे पर आ गया हूँ।”


तू ही कह, क्या तेरे जलस्रोत राहों में इधर उधर फैल जायें और तेरी जलधारा चौराहों पर फैले


मेरी संगिनी, हे मेरी दुल्हिन, तुम ऐसी हो जैसे किसी उपवन पर ताला लगा हो। तुम ऐसी हो जैसे कोई रोका हुआ सोता हो या बन्द किया झरना हो।


“‘हिजकिय्याह के इन शब्दों की अनसुनी करो। अश्शूर के राजा की सुनो! अश्शूर के राजा का कहना है, “हमे एक सन्धि करनी चाहिये। तुम लोग नगर से बाहर निकल कर मेरे पास आओ। फिर हर व्यक्ति अपने घर जाने को स्वतन्त्र होगा। हर व्यक्ति अपने अँगूर की बेलों से अँगूर खाने को स्वतन्त्र होगा और हर व्यक्ति अपने अंजीर के पेंड़ों के फल खाने को स्वतन्त्र होगा। स्वयं अपने कुँए का पानी पीने को हर व्यक्ति स्वतन्त्र होगा।


विवाह का सब को आदर करना चाहिए। विवाह की सेज को पवित्र रखो। क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों और दुराचारियों को दण्ड देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों