नीतिवचन 5:15 - पवित्र बाइबल15 तू अपने जल—कुंड से ही पानी पिया कर और तू अपने ही कुँए से स्वच्छ जल पिया कर। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूंए से सोते का जल पिया करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 मेरे पुत्र, अपने निजी जल-कुण्ड से, अपने कुएं के झरने से पानी पीना! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तू अपने ही कुण्ड से पानी, और अपने ही कूएँ के सोते का जल पिया करना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 तू अपने ही कुंड से पानी, और अपने ही कुएँ के उमड़ते हुए जल में से पिया कर। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 तुम अपने ही जलाशय से जल का पान करना, तुम्हारा अपना कुंआ तुम्हारा सोता हो. अध्याय देखें |
“‘हिजकिय्याह के इन शब्दों की अनसुनी करो। अश्शूर के राजा की सुनो! अश्शूर के राजा का कहना है, “हमे एक सन्धि करनी चाहिये। तुम लोग नगर से बाहर निकल कर मेरे पास आओ। फिर हर व्यक्ति अपने घर जाने को स्वतन्त्र होगा। हर व्यक्ति अपने अँगूर की बेलों से अँगूर खाने को स्वतन्त्र होगा और हर व्यक्ति अपने अंजीर के पेंड़ों के फल खाने को स्वतन्त्र होगा। स्वयं अपने कुँए का पानी पीने को हर व्यक्ति स्वतन्त्र होगा।