ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 31:24 - सरल हिन्दी बाइबल

वह पटसन के वस्त्र बुनकर उनका विक्रय कर देती है, तथा व्यापारियों को दुपट्टे बेचती है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह अति उत्तम व्यापारी बनती है। वह वस्त्रों और कमरबंदों को बनाकर के उन्हें व्यापारी लोगों को बेचती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्योपारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह पटसन के वस्‍त्र बनाती और उनको बेचती है; वह व्‍यापारियों को कमरबन्‍द बेचती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्यापारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वह सन के वस्‍त्र बनाकर बेचती है, और व्यापारियों तक कमरबंद पहुँचाती है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्यापारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 31:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

शलोमोन घोड़ों का आयात मिस्र और कवे से करते थे. राजा के व्यापारी इन्हें दाम देकर कवे से लाया करते थे.


वह खोज कर ऊन और पटसन ले आती है और हस्तकार्य में उसकी गहरी रुचि है.


व्यापारिक जलयानों के समान, वह दूर-दूर जाकर भोज्य वस्तुओं का प्रबंध करती है.


वह चरखे पर कार्य करने के लिए बैठती है और उसके हाथ तकली पर चलने लगते हैं.


वह शक्ति और सम्मान धारण किए हुए है; भविष्य की आशा में उसका उल्लास है.


“ ‘तुम्हारे पास सामानों की अधिकता के कारण, अराम ने तुमसे व्यापार किया; वे तुम्हारी वस्तुओं के मूल्य के बदले तुम्हें हरित नीलमणि, बैंगनी रंग के कपड़े, कसीदा किए हुए कपड़े, अच्छे किस्म के मलमल कपड़े, मूंगा और लाल रत्न देते थे.


प्रभु येशु ने आगे कहा, “एक धनवान व्यक्ति था, जो हमेशा कीमती तथा अच्छे वस्त्र ही पहनता था. उसकी जीवनशैली विलासिता से भरी थी.


शिमशोन ने उनसे कहा, “मैं तुम्हारे विचारने के लिए एक पहेली देता हूं; यदि तुम विवाहोत्सव के सात दिन के भीतर यह पहेली का समझ बूझ कर मुझे इसका उत्तर दे दोगे, तो मैं तुम्हें मलमल के तीस बाहरी वस्त्र और तीस जोड़े कपड़े दूंगा.