Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 31:24 - पवित्र बाइबल

24 वह अति उत्तम व्यापारी बनती है। वह वस्त्रों और कमरबंदों को बनाकर के उन्हें व्यापारी लोगों को बेचती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्योपारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 वह पटसन के वस्‍त्र बनाती और उनको बेचती है; वह व्‍यापारियों को कमरबन्‍द बेचती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्यापारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 वह सन के वस्‍त्र बनाकर बेचती है, और व्यापारियों तक कमरबंद पहुँचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 वह पटसन के वस्त्र बुनकर उनका विक्रय कर देती है, तथा व्यापारियों को दुपट्टे बेचती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 31:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

सुलैमान ने मिस्र और कुएँ से घोड़े मँगाए। उसके व्यापारी उन्हें कुएँ से लाते थे और फिर उन्हें इस्राएल में लाते थे।


वह सदा ऊनी और सूती कपड़े बुनाने में व्यस्त रहती।


वह जलयान जो दूर देश से आता है वह हर कहीं से घर पर भोज्य वस्तु लाती।


वह सूत कातती और निज वस्तु बुनती है।


वह शक्तिशाली है, और लोग उसको मान देते हैं।


एदोम तुम्हारे साथ व्यापार करता था क्योंकि तुम्हारे पास बहुत सी अच्छी चीज़ें थीं। एदोम के लोग नीलमणि, बैंगनी वस्त्र, बारीक कढ़ाई के काम, बारीक सूती, मूंगा और लाल तुम्हारी विक्रय चीज़ों के बदले देते थे।


“अब देखो, एक व्यक्ति था जो बहुत धनी था। वह बैंगनी रंग के उत्तम मलमल के वस्त्र पहनता था और हर दिन विलासिता के जीवन का आनन्द लेता था।


तब शिमशोन ने उन तीस व्यक्तियों से कहा, “मैं तुम्हें एक पहेली सुनाना चाहता हूँ। यह दावत सात दिन तक चलेगी। उस समय उत्तर ढूँढने की कोशिश करना। यदि तुम पहेली का उत्तर उस समय के अन्दर दे सके तो मैं तुम्हें तीस सूती कमीज़ें, तीस वस्त्रों के जोड़े दूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों