नीतिवचन 27:26 - सरल हिन्दी बाइबल तब मेमनों से तुम्हारे वस्त्रों की आवश्यकता की पूर्ति होगी, और तुम बकरियों के मूल्य से खेत मोल ले सकोगे, पवित्र बाइबल तब तब ये मेमनें ही तुझे वस्त्र देंगे और ये बकरियाँ खेतों की खरीद का मूल्य बनेगीं। Hindi Holy Bible भेड़ों के बच्चे तेरे वस्त्र के लिये हैं, और बकरों के द्वारा खेत का मूल्य दिया जाएगा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब मेमनों के ऊन से तेरे लिए वस्त्रों की व्यवस्था होती है और बकरों की कीमत से तू खेत मोल लेता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब भेड़ों के बच्चे तेरे वस्त्र के लिये होंगे, और बकरों के द्वारा खेत का मूल्य दिया जाएगा; नवीन हिंदी बाइबल तब मेमने तेरे वस्त्र के लिए होंगे, और बकरों से खेत का मूल्य चुकाया जाएगा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब भेड़ों के बच्चे तेरे वस्त्र के लिये होंगे, और बकरों के द्वारा खेत का मूल्य दिया जाएगा; |
जब सूखी घास एकत्र की जा चुकी हो और नई घास अंकुरित हो रही हो, जब पर्वतों से जड़ी-बूटी एकत्र की जाती है,
बकरियों के दूध इतना भरपूर होगा कि वह तुम्हारे संपूर्ण परिवार के लिए पर्याप्त भोजन रहेगा; तुम्हारी सेविकाओं की ज़रूरत भी पूर्ण होती रहेगी.
“ ‘अरेबिया के लोग और केदार देश के सब राजकुमार तुम्हारे ग्राहक थे; वे तुम्हें तुम्हारे सामान के बदले मेमने, मेढ़े और बकरियां देकर तुमसे लेनदेन करते थे.