नीतिवचन 27:26 - नवीन हिंदी बाइबल26 तब मेमने तेरे वस्त्र के लिए होंगे, और बकरों से खेत का मूल्य चुकाया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 तब तब ये मेमनें ही तुझे वस्त्र देंगे और ये बकरियाँ खेतों की खरीद का मूल्य बनेगीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 भेड़ों के बच्चे तेरे वस्त्र के लिये हैं, और बकरों के द्वारा खेत का मूल्य दिया जाएगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 तब मेमनों के ऊन से तेरे लिए वस्त्रों की व्यवस्था होती है और बकरों की कीमत से तू खेत मोल लेता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 तब भेड़ों के बच्चे तेरे वस्त्र के लिये होंगे, और बकरों के द्वारा खेत का मूल्य दिया जाएगा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 तब मेमनों से तुम्हारे वस्त्रों की आवश्यकता की पूर्ति होगी, और तुम बकरियों के मूल्य से खेत मोल ले सकोगे, अध्याय देखें |