राजा ने शिमेई से यह भी कहा, “आपको उन सारे बुरे व्यवहारों और गलतियों का अहसास है, जो आपने मेरे पिता दावीद के साथ की थी; इसलिये याहवेह आपके द्वारा किए गए इन दुरव्यवहारों को आपके ही ऊपर लौटा ले आएंगे.
नीतिवचन 24:8 - सरल हिन्दी बाइबल वह, जो अनर्थ की युक्ति करता है वह षड़्यंत्रकारी के रूप में कुख्यात हो जाता है. पवित्र बाइबल षड्यन्त्रकारी वही कहलाता है, जो बुरी योजनाएँ बनाता रहता है। Hindi Holy Bible जो सोच विचार के बुराई करता है, उस को लोग दुष्ट कहते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो मनुष्य बुरे काम करने की योजनाएं बनाता है, उसको लोग दुष्कर्मी कहते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो सोच विचार के बुराई करता है, उसको लोग दुष्ट कहते हैं। नवीन हिंदी बाइबल जो बुराई की युक्ति करता है, उसे लोग षड्यंत्रकारी कहते हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो सोच विचार के बुराई करता है, उसको लोग दुष्ट कहते हैं। |
राजा ने शिमेई से यह भी कहा, “आपको उन सारे बुरे व्यवहारों और गलतियों का अहसास है, जो आपने मेरे पिता दावीद के साथ की थी; इसलिये याहवेह आपके द्वारा किए गए इन दुरव्यवहारों को आपके ही ऊपर लौटा ले आएंगे.
यद्यपि आपके विरुद्ध उनकी योजना बुराई करने की है तथा वे युक्ति भी रचेंगे, वे सफल न हो पाएंगे.
क्या वे मार्ग से भटक नहीं गये, जिनकी अभिलाषा ही दुष्कर्म की होती है? वे, जो भलाई का यत्न करते रहते हैं. उन्हें सच्चाई तथा निर्जर प्रेम प्राप्त होता है.
उनके मस्तिष्क में हिंसा की युक्ति तैयार होती रहती है, और उनके मुख से हानिकर शब्द ही निकलते हैं.
मूर्खतापूर्ण योजना वस्तुतः पाप ही है, और ज्ञान का ठट्ठा करनेवाला सभी के लिए तिरस्कार बन जाता है.
हे नीनवेह, तुमसे ही एक निकला है जो याहवेह के विरुद्ध षड़्यंत्र करता है, और दुष्ट योजना बनाता है.
दूसरों की निंदा, परमेश्वर से घृणा, असभ्य, घमंड, डींग मारना, षड़्यंत्र रचना, माता-पिता की आज्ञा टालना,