ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 16:11 - सरल हिन्दी बाइबल

शुद्ध माप याहवेह द्वारा निर्धारित होते हैं; सभी प्रकार के माप पर उन्हीं की स्वीकृति है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

खरे तराजू और माप यहोवा से मिलते हैं, उसी ने ये सब थैली के बट्टे रचे हैं। ताकि कोई किसी को छले नहीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सच्चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सच्‍चा तराजू और धर्म-कांटा, नाप-तौल के सब बाट प्रभु ने ही निश्‍चित किए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सच्‍चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

सच्‍चा तराजू और पलड़े यहोवा ही के हैं; थैली के सब बाट उसी के बनाए हुए हैं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सच्चा तराजू और पलड़े यहोवा की ओर से होते हैं, थैली में जितने बटखरे हैं, सब उसी के बनवाए हुए हैं।

अध्याय देखें



नीतिवचन 16:11
9 क्रॉस रेफरेंस  

अशुद्ध माप याहवेह के लिए घृणास्पद है, किंतु शुद्ध तोल माप उनके लिए आनंद है.


याहवेह के समक्ष असमान तुला और असमान माप घृणास्पद हैं.


असमान माप याहवेह के समक्ष घृणास्पद, तथा छलपूर्ण तुलामान कुटिलता है.


तुम सही नाप का उपयोग करो, सही एफाह और सही बत का उपयोग करो.


व्यापारी गलत नाप का उपयोग करता है और छल करना उसको अच्छा लगता है,


तुम कहते हो, “कब समाप्‍त होगा नया चांद का उत्सव कि हम अनाज बेच सकें, कब शब्बाथ समाप्‍त होगा कि हम गेहूं का खरीदी-बिक्री कर सकें?” कम चीज़ों को ज्यादा मूल्य पर बेचें और ग्राहक को छल की नाप से ठगें,


क्या मैं किसी को गलत वजन की थैली के साथ, उसे उसके गलत मापों से छुटकारा दूं?